खौफनाक हादसा:स्कूटी सवार युवती का कार की टक्कर से एक्सीडेंट होने के बाद 4 किलोमीटर तक कार द्वारा घसीटने से मौत
राष्ट्रिय जजमेंट न्यूज़
रिपोर्ट
दिल्ली:जहां एक तरफ पूरे दुनियाभर में नया साल का उत्साह था तो कल दिल्ली नें कुछ ऐसा हुआ कि आपकी भी रूह कांप जाएगी।लड़की अपने ऑफिस से स्कूटी से अपने घर जा रही थी, उसी दौरान एक कार में सवार पांच लड़के रास्ते से गुजरे तो कार से स्कूटी का एक्सीडेंट हो गया और लड़की किसी तरह कार में उलझ गई। इसके बाद कार करीब 4 किलोमीटर तक लड़की को सुल्तानपुरी से कंझावला इलाके तक घसीटते हुए ले गई, लड़की के शरीर से कपड़े बिल्कुल अलग हो चुके थे और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया था।
वहीं लड़की की मां के लिए ये किसी बड़े सदमे से कम नहीं है क्योंकि वो घर में अकेली कमाने वाली थी, लड़की की मां ने बताया कि उनकी तबीयत ठीक नहीं रहती है इसलिए उनकी बेटी पूरा घर चलाती है ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं मां से एक बेटी का यूं छिन जाना कितना दुखदायी होगा ये केवल वहीं मां जान सकती है जिसने अपनी बेटी को खो दिया। लड़की की मां ने आरोप भी लगाएं हैं कि ‘बेटी के साथ दुष्कर्म हुआ, उसके बाद उसकी हत्या की गई है।
वहीं लड़की की मां के लिए ये किसी बड़े सदमे से कम नहीं है क्योंकि वो घर में अकेली कमाने वाली थी, लड़की की मां ने बताया कि उनकी तबीयत ठीक नहीं रहती है इसलिए उनकी बेटी पूरा घर चलाती है ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं मां से एक बेटी का यूं छिन जाना कितना दुखदायी होगा ये केवल वहीं मां जान सकती है जिसने अपनी बेटी को खो दिया। लड़की की मां ने आरोप भी लगाएं हैं कि ‘बेटी के साथ दुष्कर्म हुआ है।हद तो तब पार हो गई जब पुलिस को कई बार कॉल किया गया लेकिन वो मौके पर समय से नहीं पहुंची।हालांकि बता दें पुलिस ने अब आरोपियों को पकड़ लिया और कार्रवाई शुरू कर दी है।
Comments are closed.