लखनऊ: बांसमंडी नई बस्ती में शफीक रजा परिवार के साथ रहता था। उसकी जनरल स्टोर की दुकान है। सोमवार रात करीब 8 बजे पास की रहने वाली शबनम वहां पहुंची। इस दौरान रुपये के लेन-देन को लेकर शफीक व शबनम में कहासुनी शुरू हो गई। इस पर शबनम ने शफीक को एक थप्पड़ जड़ दिया। लोगों ने बीचबचाव किया तो शबनम वहां से नाराज होकर पुलिस से शिकायत करने की बात कह चली गई। इसी बीच शफीक अचानक बेहोश होकर गिर गया।
अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शफीक के बड़े भाई मो. इस्लाम के मुताबिक शबनम से रुपयों के लेन-देन का विवाद चल रहा था। प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक शफीक की पत्नी कौशरजहां ने पूछताछ में बताया कि पति को पहले भी हार्ट अटैक आ चुका था। उसका इलाज भी चल रहा था।कौशरजहां की तहरीर पर शबनम के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।डॉक्टरों के मुताबिक शफीक की मौत हार्ट अटैक से हुई है। मामले में शफीक की पत्नी ने आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.