लखनऊ:मोहनलालगंज के एक गांव की महिला को विवाह के छह साल बीत जाने के बाद भी कोई संतान नहीं है। मजदूर पति इसे लेकर आए दिन उसे प्रताड़ित कर रहा था। इससे परेशान होकर पत्नी तीन माह पहले मायके चली गई थी। सोमवार को पति उसे मायके से घर ले आया। आरोप है कि रात करीब 12 बजे उसने शराब के नशे में अप्राकृतिक संबंध बनाने लगा। इसका विरोध किया तो पीटने के बाद नाजुक अंगों व सीने पर ब्लेड से मारकर घायल कर दिया।
पीड़िता को झलकारी बाई अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में मंगलवार को एसीपी धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी ने गांव पहुंच कर लोगों से पूछताछ की। इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे के मुताबिक पुलिस ने गांव पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता के भाई की तहरीर पर अप्राकृतिक यौवन शोषण व जान से मारने का प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी हावभाव से मानसिक बीमार लग रहा है। उससे पूछताछ की जा रही है।पीड़िता के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
Comments are closed.