गोरखपुर:जिले के पिपराइच इलाके के जंगल क्षेत्र की एक कॉलोनी में सात साल के बच्चे से कुकर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि रिटायर्ड पीएसी जवान ने टॉफी देने के बहाने रविवार रात में बालक को बुलाकर वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गया। उधर, घायल बालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बच्चे के चिल्लाने पर आसपास के लोग पहुंच गए तो आरोपी फरार हो गया। बच्चे को मां के पास पहुंचाया गया।
बच्चे ने आपबीती परिजनों को बताई।परिजनों की सूचना पर देर रात पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। बच्चे की मां की शिकायत पर पुलिस ने रिटायर्ड पीएसी जवान के खिलाफ पॉस्को एक्ट, अप्राकृतिक दुष्कर्म की धारा में केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। बच्चे का सीएचसी पिपराइच उपचार के लिए लाया गया, वहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। सीओ चौरीचौरा मानुष पारिख ने बताया कि केस दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।
Comments are closed.