बरेली:एक युवक और उसके बहनोई पर नाबालिग को भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा लिखाया गया है| पीड़ित के पिता का कहना है युवक के बहनोई को उसकी पुत्री के बारे में सारी बात मालूम है| लेकिन वह कुछ भी बता नहीं रहा है |थाना बहेड़ी के ग्राम सकरस के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग पुत्री को ग्राम कठरी थाना देवर निया निवासी एक युवक पर बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है | उस युवक का बहनोई उसके गांव में ही रहता है , युवक ने अपने घर के पास मोटरसाइकिल रिपेयरिंग की दुकान खोल रखी थी |
अपनी पुत्री के गायब होने के बाद जब उसने आरोपी युवक के बहनोई से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसकी पुत्री को उसका साला भगा ले गया है |इस पर जब उसकी पत्नी व घर के अन्य लोग युवक के घर गए तो उसकी मां ने कहा कि उनका लड़का घर पर नहीं है पीड़ित के पिता का कहना है कि युवक के बहनोई को सारी बात की जानकारी है लेकिन वह उसकी पुत्री के बारे में कुछ भी बताने से इंकार कर रहा है पुलिस ने नाबालिग लड़की की पिता की तरफ से जीशान निवासी ग्राम कटरी थाना देव रनिया व यासीन निवासी सकरस के खिलाफ मुकदमा लिख लिया है
Comments are closed.