वाराणसी:बॉलीवुड में हीरो नंबर वन से प्रसिद्ध गोविंदा सोमवार सुबह वाराणसी पहुंचे। बाबा विश्वनाथ धाम और माता अन्नपूर्णा के दरबार में विधिवत दर्शन-पूजन किया।इस दौरान उनकी पत्नी सुनीता आहूजा भी मौजूद रहीं। मंदिर में गोविंदा को देख प्रशंसकों में एक झलक पाने और सेल्फी की होड़ मच गई।गोविंदा ने पत्नी संग काशी विश्वनाथ का दर्शन-पूजन कर बाबा से सुख शांति और समृद्धि की कामना की। इसके बाद उन्होंने बाबा के भव्य धाम का भ्रमण किया।इस दौरान वो मंत्रमुग्ध नजर आए।
गोविंदा ने कहा कि विश्वनाथ धाम की भव्यता अब और भी बढ़ गई, बाबा की कृपा सब पर बनी रहे।मंदिर प्रशासन की ओर से अंग वस्त्र और प्रसाद भेंट किया गया।इसके साथ ही गोविंदा ने माता अन्नपूर्णा मंदिर में मत्था टेका और आरती उतारी। मंदिर के महंत की ओर से उन्हें चुनरी और माता का चित्र भेंट मे मिला। इस दौरान उन्होंने अपने फैंस के साथ सेल्फी भी ली।बता दें कि काशी विश्वनाथ धाम बनने के बाद बॅालीवुड सितारों को काशी नगरी काफी भा रही है।
Comments are closed.