अजमेर: किशनगढ़ में ट्रक ने तीन युवकों को कुचल दिया।हादसे में दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई।पुलिस ने शवों को राजकीय यज्ञनारायण अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।वहीं गंभीर रूप से घायल युवक को अजमेर के जेएलएन अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान तीसरे युवक की भी मंगलवार को मौत हो गई । पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंपा जाएगा।
नसीराबाद पुलिया क्षेत्र में बाइक पर सवार तीनों युवक पहुंचे। वे बाइक को साइड में खड़ी कर किसी परिचित से मिलकर रोड क्रॉस कर रहे थे, तभी ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में नया शहर गुमान सिंह का दरवाजा कोली मोहल्ला निवासी हरीश चन्द्र पुत्र मोहन लाल कोली (41 साल), पुराना शहर पिनारी चौक निवासी मोहमद इदरीश पुत्र यूनुस (24 साल) और भीलवाड़ा के फुलिया कला निवासी दिनेश पुत्र ओंकार लाल नाथ (19 साल) की हादसे में मौत हो गई। तीनों युवक दोस्त थे। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Comments are closed.