गाजियाबाद:सनसनीखेज मामला सामने आया है. खोड़ा नगर पालिका क्षेत्र के संगम पार्क में रहने वाली 11वीं क्लास की एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.आरोप है कि इरफान नाम के लड़के ने छात्रा को अपने प्रेम में फंसा कर उसके साथ अश्लील कृत्य किया और उसका एक वीडियो भी बना लिया. इसके बाद से वह वीडियो वायरल हो गया. वीडियो के वायरल होने के बाद रात में छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया है कि मुस्लिम लड़के ने ही वीडियो को वायरल किया है.
वहीं, बताया जा रहा है कि लड़की की मौत के बाद आरोपी लड़का और उसका पूरा परिवार फरार है. पुलिस की एक टीम उसकी गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया है कि छात्रा के परिजनों से इस संबंध में बात की गई है. साथ ही उनसे ही आरोपी लड़के के बारे में भी जानकारी जुटाई गई है.वहीं, इस मामले में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि युवक ने ही साजिश के तहत घटना को अंजाम दिया है.
Comments are closed.