शाहजहांपुर:कॉन्फ़िगरेशन ऑफ़ इंडिया इंडस्ट्री (cii) के अंतर्गत न्यूट्रीशन को लेकर आज महानगर के होटल ग्रैंड आर्क में एक सेमिनार आयोजित की गयी जिसमें कुपोषण की बीमारी से संबंधित सभी जानकारियों को साझा किया गया। भारत में कुपोषण बीमारी खत्म करने के लिए सरकार जो प्रयास कर रही है उसके बारे में बताया गया।इस मौके पर व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष सचिन बाथम ने कहा कि कॉन्फ़िगरेशन ऑफ इंडिया इंडस्ट्री के द्वारा जो प्रयास किए जा रहे हैं वह सराहनीय है और शाहजहांपुर व्यापार मंडल उनके इस कार्यक्रम में हर संभव मदद के लिए तैयार है।उन्होंने कहा कि कुपोषण जैसी बीमारी जोकि मानव शरीर का विकास नहीं होने देती है
इसमें शरीर के साथ-साथ दिमाग भी कमजोर होता है हम सब लोगों को हर संभव प्रयास करना चाहिए कि जब बच्चा मां के गर्भ में हो तब से लेकर और 5 साल तक बच्चे का सही खान पान करके उसको इस बीमारी से बचा सके।मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरके गौतम ने कहा कि जन्म लेते ही बच्चे को 1 घंटे के अंदर मां का दूध जरूर पिलाया जाए ताकि शरीर का विकास सही हो ।क्योंकि मां का दूध बीमारियों से लड़ने की क्षमता पैदा करता है ।इस मौके पर व्यापार मंडल से जिला महामंत्री सुरेंद्र सिंह सेठ,शशांक कौशिक,मोहम्मद सलाउद्दीन,वीरपाल सिंह,रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रबंधक, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सौरभ मिश्रा, प्रबंधक डालमिया चीनी मिल आदि गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
Comments are closed.