बरेली:उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के दातागंज कोतवाली इलाके के गांव लहडोरा में बुधवार रात सोमवीर (40) और उसकी पत्नी खुशबू (35) की घर में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दंपती अपने घर में सो रहे थे। रात में किसी ने दोनों की हत्या कर दी।यहां रहने वाले सोमवीर की उन्हीं के चाचा अमर सिंह व चचेरे भाई सत्येंद्र से जमीन को लेकर रंजिश चल रही थी। पहले भी इन लोगों के बीच कई बार विवाद हो चुका था। घटनाक्रम रात में किस वक्त हुआ इसकी जानकारी किसी को नहीं है, क्योंकि दंपती घर में अकेले रहते थे।
गुरुवार सुबह भाई उदयवीर घर पहुंचा तो वहां सोमवीर और उसकी पत्नी खुशबू के शव पड़े हुए थे। इसके बाद उसने यूपी 112 पुलिस को सूचना दी। जिस पर प्रभारी एसएसपी सिद्धार्थ वर्मा, एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव, सीओ कर्मवीर सिंह और थाना पुलिस पहुंच गई।पुलिस ने उदयवीर के अनुसार उसके चाचा अमर सिंह और चचेरा भाई सत्येंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। उसका आरोप है कि जमीन को लेकर चाचा और चचेरे भाई ने सोमवीर की हत्या की है। पुलिस के मुताबिक, हत्या का प्रत्यक्षदर्शी नहीं है। सुबह पुलिस को सूचना दी गई। दंपती के शव पोस्टमार्टम को भेजे गए हैं।
Comments are closed.