हमीरपुर: जिले में सुमेरपुर थाना क्षेत्र में एक अधेड़ किसान पटरी पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई।पत्योरा गांव निवासी सुरेंद्र निषाद (50) अपनी मां सुनिया निषाद के साथ रहता था। इसके पास करीब तीन बीघे जमीन थी। उसी से अपने मां और अपना भरण पोषण करता था। इसके भाई दिरपाल निषाद उर्फ छोटा ने बताया कि बृहस्पतिवार को तड़के करीब तीन बजे खेतों में पानी लगाने के लिए जा रहा था।
ठंड से बचने के लिए उसने रजाई ओढ़ रखी थी। जब यह रेलवे पटरी पार कर रहा था। तभी जबलपुर-लखनऊ चित्रकूट एक्सप्रेस की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।मृतक अविवाहित था और मां के साथ रहता है, जबकि एक भाई परिवार सहित सूरत में रहता है। वहीं, दूसरा गांव में ही अपने परिवार के साथ अलग रहता है। अधेड़ की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
Comments are closed.