कानपुर:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 20 दिसंबर को कानपुर दौरे पर रहेंगे. वह यहां जिला जेल में बंद पार्टी विधायक इरफान सोलंकी से मुलाकात करेंगे. इसके अलावा वह पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक मीटिंग में निकाय चुनाव की तैयारियों पर चर्चा करेंगे. समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी पिछले दो सप्ताह से जिला जेल में बंद हैं. उन पर एक महिला के प्लाट पर जबरन कब्जा करने की कोशिश में मकान को आग के हवाले करने का गंभीर आरोप है.
सपा के महानगर अध्यक्ष डॉ. इमरान ने बताया कि विधायक इरफान सोलंकी के साथ हुई उत्पीड़नात्मक कार्रवाई का पार्टी नेतृत्व ने हमेशा विरोध किया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया था कि मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के बाद वह कानपुर आएंगे. इसी क्रम में उनका कार्यक्रम तय हुआ है.बता दे 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा को मिली शिकस्त पर सपा कार्यकर्ता नरेंद्र सिंह उर्फ पिंटू ठाकुर में विधानसभा के बाहर उन्होंने अपने आप को आग के हवाले कर लिया था. हालांकि की वह बच गए थे. वे सिविल लाइन्स में सपा कार्यकर्ता के घर जा कर हाल चाल लेंगे और मुलाकात करेंगे.
Comments are closed.