औरैया:कंचौसी चौकी क्षेत्र के गांव बिहारीपुर में मंगलवार की रात को बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग से मकान में रखा गृहस्थी का सामान जल गया।बिहारीपुर गांव निवासी भूरे लाल के मकान में मंगलवार की रात साढ़े ग्यारह बजे के लगभग बिजली की शार्ट सर्किट से उठी चिगारी से लगी आग से गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। रात को बारह बजे के लगभग उनके पत्नी सोनी देवी को जलने की दुर्गंध आने पर उनकी आंख खुली। उन्होंने देखा तो मकान में आग लगी थी।
उन्होंने चीख-पुकारकर सभी स्वजन को जगाया। सभी चीखते चिल्लाते आग बुझाने में लग गए। उनकी चीख पुकार सुनकर अन्य ग्रामीण भी मौके पर आ गए। सभी ने मिलकर आग को बड़ी मुश्किल से बुझाया। बुझने से पहले आग ने उनके मकान में रखा गेहू ,चावल सहित गृहस्थी का अन्य सामान जल गया। मौके पर पहुंची 112 पुलिस और कंचौसी चौकी पुलिस ने जांच पड़ताल की।
Comments are closed.