लखनऊ:इंदिरानगर इलाके से एक युवती करीब ढाई माह पहले 14 सितंबर को घर से गायब हो गई।इसके तीन दिन बाद उसने डाक से चिट्ठी भेजकर घरवालों को बताया कि मैं धर्म बदलने जा रही हूं.मुझे तलाश मत करना.इससे घबराए घरवालों ने पुलिस को सूचना दी।पुलिस सूत्रों के मुताबिक इंदिरानगर में परिवार के साथ रह रही 21 वर्षीय युवती अक्सर किसी न किसी काम से शहर से बाहर जाती थी और दो-तीन दिन में घर लौट आती थी।
गत 14 सितंबर को भी वह घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं आई। 17 सितंबर को घरवालों को डाक के माध्यम से चिट्ठी मिली, जिसमें धर्म परिवर्तन करने व उसे न तलाशने की बात कही थी। तत्कालीन इंस्पेक्टर इंदिरानगर डॉ. रामफल प्रजापति ने मुकदमा दर्ज कर लिया, लेकिन युवती को तलाश नहीं कर सके। इस पर युवती ने घरवालों ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की, लेकिन सुनवाई का वक्त आने से पहले रामफल का ट्रांसफर हो गया।
कोर्ट ने जब उन्हें तलब किया तो तबादले की बात बताई। इस पर कोर्ट ने नए इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह को तलब किया तो उन्होंने बरामदगी के लिए 15 दिन का समय मांगा। इसके बाद सीडीआर व अन्य माध्यमों से पुलिस ने मुंबई से युवती को बरामद कर घरवालों को सौंप दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि युवती को बरामद कर मामले की जांच की जा रही है। पूछताछ में युवती ने बताया कि सोशल मीडिया पर वीडियो देखकर इस्लाम से उसका जुड़ाव बढ़ा।इसलिए इस धर्म को अपनाना चाह रही थी।
Comments are closed.