बीसलपुर:-शफी डिग्री कॉलेज में डॉ भीमराव अंबेडकर के 67वें परिनिर्वाण दिवस पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रबंधक अनीस अहमद खां उर्फ फूलबाबू तथा मैनेजिंग डायरेक्टर अहमद रजा ने किया। उन्होंने डॉ० भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। महाविद्यालय के कोऑर्डिनेटर अनीस बेग ने बताया कि आज संपूर्ण देश डॉ भीमराव अंबेडकर का 67 वां परिनिर्वाण दिवस मना रहा है। इस दिन सन 1956 ई0 में डॉ भीमराव अंबेडकर का दिल्ली में निधन हुआ था।
महाविद्यालय के एकेडमिक इंचार्ज फहीम सिद्दीकी ने बताया कि अंबेडकर दलित वर्ग को समानता दिलाने के लिए जीवन भर संघर्ष करते रहे। महाविद्यालय के प्रबंधक अनीस अहमद खां उर्फ फूलबाबू ने बताया कि बाबा साहब ने बेहतरीन संविधान देकर भारत का नाम देश व दुनिया में जो नाम रोशन किया है वह अनमोल है। देश उनका सदा आभारी रहेगा। इसके अतिरिक्त महाविद्यालय के छात्र नरेंद्र गंगवार, आकांक्षा गंगवार, प्रवक्ता रविंद्र पाल सिंह गंगवार, अनिल कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किए। संचालन बी०एड० छात्रा अंशिका कटियार तथा साक्षी राठौर ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Comments are closed.