कानपुर:बिठूर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह ट्रेन की पटरी पर शव मिलने से सनसनी फैल गई।मिली जानकारी के अनुसार, पप्पू मिठाई के डिब्बे बनाने का काम करता था। वह शराब का लती था। इसी बात को लेकर सोमवार देर रात पत्नी किरन से उसकी कहासुनी हुई थी। इसके बाद परिजन सो गए थे। सुबह उठने के बाद दिनेश घर से कही चला गया था।
थोड़ी देर बाद दिनेश के ट्रेन से कटने की जानकारी हुई। आनन फानन में परिजन दिनेश को लेकर रामा अस्पताल पहुंचे, जहां उसने दम तोड़ दिया। दिनेश के कोई बच्चा नहीं था। उसने एक लड़की को गोद ले रखी थी, जिसकी उसने शादी कर दी थी।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
Comments are closed.