बाराबंकी:थाना रामनगर अंतर्गत ग्राम दलसराय स्थित पेट्रोल पंप के पास राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 28 सी के किनारे खड़े डंपर में तेज रफ्तार डीसीएम की हुई भिड़ंत के चलते हुई सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल चालक की ट्रामा सेंटर लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई।ज्ञात हो कि बीते शुक्रवार की रात्रि लखनऊ गोंडा राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे ग्राम दलसराय के समीप स्थित पेट्रोल पंप के पास एक डंपर खड़ा हुआ था।
रात्रि करीब 2 बजे लखनऊ की तरफ से तेज रफ्तार आ रही डीसीएम खड़े डंपर में जा घुसी जिसके चलते चालक राजेश कुमार पुत्र पप्पू लाल व क्लीनर आशीष कुमार पुत्र राजू निवासीगण ग्राम ऐन गांव थाना बंथरा लखनऊ बुरी तरह से घायल हो गए थे। घायलों का इलाज ट्रामा सेंटर लखनऊ में चल रहा था। इलाज के दौरान चालक राजेश कुमार पुत्र पप्पू लाल की मौत हो गई।
Comments are closed.