सुल्तानपुर:रविवार की शाम से लापता युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में घर के पास पेड़ पर लटकता शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया। मामला गोसाईगंज थाना क्षेत्र के भोये कठार गांव का है जहां कल शाम से लापता युवक रोजीब पुत्र रियाज अहमद की लाश घर के पास बाग में पेड़ से लटकती मिली। सूचना स्थानीय लोगों द्वारा गोसाईगंज थाने की पुलिस को दी गई। मृतक के पिता ने गोसाईगंज थाने में तहरीर देते हुए तहरीर दिया कि बीते रविवार की शाम 7:00 बजे अपनी मां से मोबाइल चार्ज करने की बात कहकर घर से बाहर निकला था।
काफी समय बीत जाने के बाद जब वह वापस घर नहीं लौटा तो हम लोगों को चिंता होने लगी। आसपास खोजबीन करने पर उसका कहीं भी अता पता न चला। सोमवार की सुबह घर के पास बाग में पेड़ से लटकता हुआ उसका शव मिला। पुलिस मौके पर जाकर शव को पेड़ से उतरवाकर कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम हेतु है भेज दिया। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही घटना के कारणों का पता चल सकेगा।
Comments are closed.