गाज़ियाबाद:विजयनगर के रहने वाले एक युवक पर उसी के साथ तीन साथी जबरन किन्नर बनने का दबाव बना रहे हैं। आरोप है कि तीनों लिंग परिवर्तन कराने का दबाव बनाते हैं और उनकी बात न मानने पर पिटाई करते हैं।विजयनगर के मवई क्षेत्र के रहने वाले हारुन चौधरी ने बताया कि वह बधाई मांगकर गुजारा करता है। आठ साल से वह मुकेश उर्फ काजल, बाला और आलोक उर्फ प्रिया के साथ काम कर रहा है। यह तीनों भी लिंग परिवर्तन कराकर किन्नर बन चुके हैं और अब उस पर भी लिंग परिवर्तन कराकर किन्नर बनने का दबाव बना रहे हैं, जबकि उसका परिवार भी है।
हारुन का आरोप है कि यह तीनों अब सुबह उसके घर के आसपास बाउंसरों को भेज देते हैं, वह उसे बाहर नहीं निकलने देते।उसका कहना है कि बीते दिनों उसके घर में चोरी हुई थी, उसे शक है कि इन तीनों ने ही यह वारदात कराई थी। उसका कहना है कि तीनों ने उसे जान से मारने की धमकी दी है, डर की वजह से उसने अब घर से निकलना भी छोड़ दिया है।युवक ने विजयनगर थाने में तीन को नामजद कर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
Comments are closed.