कानपुर देहात:रूरा मे ग्राम प्रधान ने गरीब का आशियाने पर बुल्डोजर चलवा कर उजाड़ दिया सर्द मौसम में खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हुए गरीब परिवार अब बेघर हो गया है परिवार ध्वस्त किये गए मकान का मलबा रो-रो कर समेट रहा है और सख्ते में भी है कि आखिर वह इस आर्थिक तंगी में किस तरह दोबारा अपना घर बनवाये।पूरा मामला कानपुर देहात के रुरा थाना क्षेत्र के सुनवर्षा गांव का है जहाँ करीब 25 वर्षो से लवकुश अपने परिवार के साथ निवास कर रहा था।
जिसे पूर्व में तत्कालीन ग्राम प्रधान ने ₹12 हजार का शौचालय दिया और आने जाने के लिए सड़क का निर्माण कराया जिसका दो बार मरम्मती करण भी कराया गया। और अचानक जब परिवार घर पर नही था उसी बीच डगराहा ग्राम प्रधान बुल्डोजर लेकर पहुंचे और गरीब के आशियाने को उजाड़ दिया साथ ही सरकारी शौचालय को छतिग्रस्त करते हुए पीड़ित के द्वारा लगाये गए कई हरे नीम के पेड़ भी काट डाले जिससे गरीब परिवार बेघर हो गया और खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गया
पीड़ित परिवार ने पूरे मामले की लिखित शिकायत रुरा थाने में की लेकिन परिवार को न्याय न मिला बल्कि पीड़ित पर ही कार्यवाही कर दी गई जिससे रुरा पुलिस भी सवालों के घेरे में है।इस दरमियान सुनवर्षा गांव के तमाम ग्रामीणों ने घर से निकल कर प्रदर्शन शुरू किया है तो वही जिले के जिम्मेदार इस पूरे मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नही है
Comments are closed.