कानपुर: चित्रकूट मेमो पैसेंजर ट्रेन से कटकर एक बुजुर्ग की मौके पर मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार कानपुर से चित्रकूट जानें वाली रेलगाड़ी घाटमपुर रेलवे स्टेशन से चलने के बाद करीब पांच किलोमीटर दूर ललईपुर गांव के पास एक बुजुर्ग की कट कर मौके पर मौत हो गई ललईपुर गांव निवासी बुजुर्ग सेवा दास दुबे के पुत्र के अनुसार सुबह मेरे पिता घर से साढ़े छः बजे खेतों की ओर निकले जो कि मेरे खेत रेलवे लाइन के पार है रेलवे लाइन पार करने पर किसी रेलगाड़ी की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई साढ़े नौ बजे थाना कोतवाली घाटमपुर की पुलिस मौके पर पहुंची
एस आई हितेंद्र कुमार अपनें हमराहियों के साथ शव की जामा तलाशी ली तो कोई भी रेल टिकट व अन्य सामान बरामद नहीं हुआ परिजनों के द्रारा ग्राम प्रधान ललईपुर स्योदी शत्रुघ्न सिंह ने बताया कि लिखित में प्रार्थना पत्र देने पर हम अपने पिता का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते हैं तब थाना कोतवाली घाटमपुर पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया परिजन शव को अपने साथ ले गए उक्त घटना के संबंध में रेल गाड़ी संख्या १५२०६ डीएन के एल पी प्रदीप खरे मुकाम सी एन बी ने एक लिखित मेमो स्टेशन मास्टर घाटमपुर को दिया
Comments are closed.