लखनऊ:कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अमेठी से फिर चुनाव लड़ सकते हैं। वे यहां के लोगों से न सिर्फ लगातार संवाद कर रहे हैं, बल्कि अब भी पार्टी के भीतर सांगठनिक चुनाव के लिहाज से अमेठी का ही प्रतिनिधित्व करते हैं। हाल ही में उनकी टीम के लोगों की भी यहां सक्रियता बढ़ी है, जो स्थानीय मतदाताओं को गांधी परिवार से उनके पुराने रिश्तों की याद दिला रहे हैं।विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने यूपी में वाराणसी के अलावा अमेठी में ही प्रचार किया था।
अमेठी के युवाओं को रोजगार दिलाने में उनकी मदद किसी से छिपी नहीं है। यह सिलसिला आज तक जारी है।कुछ समय पहले राहुल को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अमेठी जिले के कोटे से ही सदस्य बनाया गया।आम तौर पर इस अति महत्वपूर्ण सांगठनिक चुनाव में मतदाता उसी प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में वोट डाल सकता है, जहां से वह मतदाता होता है।कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी की टीम बहुत ही खामोशी से अमेठी संसदीय क्षेत्र में संवाद कर रही है।
जहां जरूरी होता है, वहां राहुल गांधी भी फोन या अन्य माध्यमों से यहां के लोगों से बातचीत करते रहते हैं। यही वजह है कि अमेठी के कांग्रेस पदाधिकारियों के मतभेदों को शांत करने में संगठन विशेष रुचि ले रहा है। उन्हें समझाया जा रहा है कि यह आपस में संघर्ष का नहीं, बल्कि भविष्य को ध्यान में रखकर कदम उठाने की जरूरत है।वरिष्ठ नेताओं से भी कहा गया है कि वे अमेठी के मामलों में बहुत ही सोच-समझकर बयान या दखल दें।
Comments are closed.