कन्नौज:सौरिख नगर में गंगा जमुनी तहजीब के तहत आयोजित मुशायरे व कवि सम्मेलन में श्रोताओं ने पूरी रात जमकर कवियों और शायरों की हौसलाअफजाई की और शायरियों व गीतों का लुत्फ उठाया।कार्यक्रम की शुरुआत थानाध्यक्ष विक्रम सिंह व चौधरी मनीष यादव डम्पी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।नगर में हजरत सैय्यद सलीम शाह थाने वाले बाबा के तीन दिवसीय 125 वें उर्स के दूसरे दिन आयोजित मुशायरे व कवि सम्मेलन में श्रोताओं ने पूरी रात शायरों और कवियों की हौसलाअफजाई कर शायरियों और गीतों का आनन्द उठाया।
मालेगांव से आए शायर वाहिद अंसारी की शायरी पहले तालीम से तुम मोड़ दिए जाओगे, फिर किसी जुर्म से तुम जोड़ दिए जाओगे।हाथ से हाथ की जंजीर बनाकर निकलो,वरना धागे की तरह तोड़ दिए जाओगे श्रोताओं ने जमकर सराहना की।इसके अलावा शायर आदिल रशीद,तालिब हमीद के अलावा कवि अजीत शुक्ल हरदोई और नरकंकाल रायबरेली के गीतों और व्यंग्य से लोग लोटपोट हो गए।कार्यक्रम का सफल संचालन मशहूर शायर नदीम फर्रूख ने किया।
Comments are closed.