लखनऊ:हसनगंज के डालीगंज बाबू वाली गली निवासी कौशल्या देवी (65) ने बुधवार दोपहर को खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली। गंभीर हालत में उनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां उनकी मौत हो गई।पुलिस के मुताबिक कौशल्या पति के बाद बेटे की मौत से काफी परेशान थी। वह दोनों मौत का गम बर्दाश्त नहीं कर सकी। वह डिप्रेशन में थी।इसी कारण उन्होंने यह कदम उठाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आत्मदाह के पहले वह दो बार घर छोड़कर जा चुकी है। परिजनों ने उनको दोनों बार खोज निकाला था। पुलिस के मुताबिक वह बड़े बेटे प्रसाद की हार्टअटैक से मौत के बाद से मानसिक तौर पर परेशान थी। इससे पहले भी दो बार घर छोड़कर जा चुकी है।मौके पर पहुंची पुलिस ने कौशल्या को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। परिजनों ने किसी पर आरोप नहीं लगाया है।
Comments are closed.