बिहार:सरकार के ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार पटेल ने कहा कि अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने पर यूपी सरकार जेल में डाल देती है। वह मंगलवार को खलीलाबाद के जूनियर हाईस्कूल परिसर में पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. मोहम्मद अयूब की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण स्वराज रैली को संबोधित कर रहे थे।बिहार के मंत्री पटेल ने योगी सरकार पर धार्मिक उन्माद फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यह संतक बीर की धरती है। यहां हिंदू और मुसलमान दोनों कबीर को मानते हैं। वह भी कबीर के अनुयायी हैं।
भाजपा जाति-धर्म के नाम पर वोट मांगती है। एक-दूसरे का लड़ाने का कार्य करती है। आप लोग भाजपा के झांसे में न आए।2012 में समाजवादी पार्टी पिछड़ों व मुसलमानों के नाम पर सरकार में आई, लेकिन जब वह पिछड़ों की नहीं हुई तो मुसलमानों की क्या होगी।किसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. बीएल वर्मा ने कहा कि भाजपा झूठ के दम पर सरकार में आई है। महंगाई चरम पर है, प्रदेश में अराजकता का माहौल कायम है। इसलिए आने वाले समय में पीस पार्टी और किसान पार्टी मिलकर चुनाव लड़ेगी।
Comments are closed.