सुल्तानपुर:भाजपा जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार बबलू सहित तीन पर केस दर्ज। टेंडर विवाद को लेकर गंभीर धाराओं में दर्ज हुआ केस। टेंडर आवंटित होने के बाद जबरन टेंडर वापस करने का दबाव बना रहे थे भाजपा नेता। टेंडर वापस न करने पर 22 नवंबर को ओमप्रकाश सिंह पर हुआ था हमला ।
भाजपा जिला महामंत्री द्वारा ठेकेदार पर जानलेवा हमले का आरोप। ठेकेदार ओम प्रकाश सिंह के पुत्र चंदन सिंह ने दर्ज करवाया केस। 23 नवंबर को बीजेपी जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार बबलू ने भी अज्ञात पर कोतवाली नगर में दर्ज करवाया था केस। लंभुआ कोतवाली के तेरयें गांव के निवासी हैं पीड़ित ठेकेदार। लंभुआ थाने में दर्ज हुआ मुकदमा।
Comments are closed.