ग्रेटर नोएडा:वेस्ट के चेरी काउंटी सोसाइटी में आधी रात को बुजुर्ग महिला ने 22वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।वृद्धा बेटी और दामाद के साथ पिछले सात वर्ष से सोसाइटी में रहती थी।सोसाइटी गार्ड ने बताया कि रात करीब 2:30 बजे तेज आवाज सुनकर गार्ड नीचे दौड़े। वहां वृद्धा घायल अवस्था में थी। पता किया गया तो महिला 22वीं मंजिल में रहने वाली सुदेशना जाना थीं। परिजन उन्हें निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। पुलिस पूछताछ में पता चला कि महिला अवसाद की शिकार थी।पुलिस जांच में सामने आया है कि रात में महिला ने दवा की ओवरडोज ले ली थी। आशंका जताई जा रही है कि बेचैनी बढ़ने पर महिला ने यह कदम उठाया।मामले में पुलिस ने आत्महत्या का दावा किया है। वहीं मंगलवार देर रात सुपरटेक केपटाउन सोसाइटी की आठवीं मंजिल से कूदकर जयदीप दास ने आत्महत्या (24) कर ली थी।
Comments are closed.