औरैया:पानीपत हरियाणा निवासी बस चालक प्रदीप कुमार सिंह ने पुलिस को बताया कि वह सोमवार को 18 लोगों को लेकर अयोध्या जा रहा था। सुबह साढ़े सात बजे के करीब लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर जैसे ही किलोमीटर 138.8 के पास(हरनागरपुर) पहुंचा तभी उसे झपकी आ गई।अचानक से बेकाबू हुई बस डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। हादसे की जानकारी मिलते ही उमरैन चौकी पुलिस व पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची। बस पलटने से उर्मिला दुबे (70), मंदा वासुदेव(55), सुंदरा पाटिल(50), वासुदेव कोली(55), सुंदाखाड़े(40), मनीषा मोर(39) घायल हो गए।
घायलों को तिर्वा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।थाना प्रभारी ऐरवाकटरा रामसहाय पटेल ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।महाराष्ट्र के जिला रायगढ़ से 14 नवंबर को निरंकारी सत्संग के लिए निरंकारी आश्रम पानीपत आए थे। 21 नवंबर की रात 10 बजे सत्संग खत्म होने के बाद ट्रैवल्स बस किराये पर कर अयोध्या के लिए निकले थे।
Comments are closed.