आगरा:शाहगंज के दौरेठा नंबर 2 निवासी जय प्रकाश का ढाई साल का बेटा मयंक मंगलवार शाम को घर के बाहर खेल रहा था। अचानक बालक लापता हो गया। परिजन उसकी तलाश में जुट गए। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी। तब पता चला कि आजम पाड़ा बस्ती के रास्ते से कोई संदिग्ध युवक उसको कंधे पर बैठा कर ले जा रहा है।आरोपी खेरिया मोड़ का रहने वाला है। वह नशे की हालत में था।
पुलिस ने उससे बालक के बारे में पूछताछ की, लेकिन कुछ भी जानकारी नहीं दे सका। पुलिस और परिजन बालक की तलाश में जुटे हैं। मयंक की मां का रो-रोकर बुरा हाल है।यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसकी मदद से परिजनों ने आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। लेकिन मासूम का पता नहीं चल सका है। परिजन और पुलिस बालक की तलाश में जुटी है। आरोपी से भी पूछताछ की जा रही है।
Comments are closed.