गोरखपुर: जिले के कुसम्ही स्थित एक मैरिज हाल से मंगलवार दोपहर खोराबार पुलिस ने चार युगल को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा।पूछताछ करने के बाद पता चला कि आपस में मित्र हैं। सभी को खोराबार थाने लाया गया। थाने पहुंचे माता-पिता के साथ युवतियों को घर भेज दिया गया। करीब 10 दिन पहले भी खोराबार थाना पुलिस ने मैरिज हाल में पहुंची थी।जांच में सामने आया कि युगल एक-दूसरे के परिचित हैं। इसके बाद युवतियों के परिजनों को बुलाकर सुपुर्द कर दिया गया।
सभी को थाने लाकर पूछताछ की गई। इसके बाद युवतियों के परिजनों को बुलाकर सुपुर्द कर दिया गया। युवकों से पूछताछ जारी है।मंगलवार को बाइक से युवक और युवती पहुंचे थे। अधिकारियों के निर्देश पर सीओ कोतवाली रत्नेश्वर सिंह स्थानीय थाने की फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे। कमरे की तलाशी लेने पर चार युगल मिले। इनका नाम, रजिस्टर में दर्ज था।
Comments are closed.