लखनऊ:काकोरी थाना क्षेत्र के आबिद खेड़ा में मंगलवार की सुबह घर मे बीस वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची काकोरी पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।आबिद खेड़ा गांव निवासी अंकित लोधी लगभग 20 वर्ष का था पेशे से मजदूरी कर के अपना जीवन यापन करता था और अभी तक उसका विवाह भी नहीं हुआ था। मंगलवार की सुबह घर के बाहर पड़ी टीन शेड के एंगल में गमछे के सहारे फांसी लगा ली।
घर के बाहर शव लटकता देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या की गयी है। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।इंस्पेक्टर रामेश्वर कुमार ने बताया कि पीएम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।
Comments are closed.