लखनऊ:पारा थाना क्षेत्र की मोहान रोड चौकी के सौ मीटर की दूरी पर बने जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय बालिका के गेट पर मिलता है बीड़ी सिगरेट पान मसाला जिसको बड़े तो खाते ही हैं साथ में स्कूल के छात्र भी इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। बीते एक सप्ताह पूर्व इसी विद्यालय के एक छात्र का काकोरी मोड़ मोहान रोड पर ई रिक्शा की टक्कर लगने से छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। वहीं विद्यालय में मौजूद एडीसीपी व एसीपी पारा थाना पुलिस को कड़े शब्दों में फटकार लगाकर कहा था कि गेट के बाहर जितनी भी धूम्रपान की दुकानें लगी है।
उनको तत्काल वहां से हटाया जाए। लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पारा पुलिस को अपने उच्च अधिकारियों की कही बात पारा पुलिस नहीं सुनती है। एक सप्ताह पूर्व हो जाने के बाद भी पारा पुलिस ना तो अभी उस ई रिक्शा ड्राइवर को पकड़ पाई है ना ही ई-रिक्शा जिससे छात्र की टक्कर लगने से मौत हुई थी। जब इस विषय में मोहान रोड चौकी इंचार्ज से पूछा गया कि क्या अभी तक ई रिक्शा ड्राइवर या ई रिक्शा बरामद हुआ है। तो चौकी इंचार्ज ने बताया कि अभी खोजबीन चल रही है। और जब पूछा गया की आपके उच्च अधिकारियों ने कहा था कि विद्यालय के गेट पर लगी दुकाने तत्काल हट जानी चाहिए तो अभी तक क्यों नहीं हटाई गई। तो मोहान रोड चौकी इंचार्ज ने बताया कि एक-एक कर हटाई जा रही हैं।
Comments are closed.