नई दिल्ली :लगभग दो सालों से जामिया मिल्लिया इस्लामिया के हॉस्टल covid के कारण बंद है, बंद पड़े हॉस्टल को खोलने के लेकर कई बार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ( ABVP ) ने कुलसचिव को ज्ञापन सोपा।जामिया में अधिकतर छात्र दूसरे राज्यों से सस्ती व बेहतर शिक्षा के लिए प्रवेश परीक्षा को पास कर दाखिला पाते है, लेकिन, इन सब के बावजूद भी उन्हें जामिया की मूल भूत सुभिधाए प्राप्त नहीं हो पाती है।
हॉस्टल ना खुलने के कारण दूसरे राज्यों से आने वाले छात्र – छात्राओं को महंगे किराए के कमरों में रहने को मजबूर थे, जिससे उन पर अत्रिक्त आर्थिक बोझ पड़ रहा है, वही हॉस्टल ना खुलने के कारण दूसरे राज्यों से आने वाले छात्राओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।इन सभी समस्यों को लेकर के जामिया ABVP के इकाई ने विश्वविद्यालय प्रशासन को कई बार अवगत कराया और प्रदर्शन की चेतावनी भी दी , इसीका का परिणाम है की आज ABVP की मेहनत छात्र हित में रंग लाई है , और जामिया के हॉस्टल खुलने जा रहे है।
Comments are closed.