शाहजहांपुर :अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल ने टीआई पर अवैध वसूली और व्यापारियों का उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में टीई को निलंबित करने की मांग की गई है।अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश महामंत्री सतीश सर्राफ व जिला महामंत्री वीपी सिंह गोल्डी के नेतृत्व में एसपी को दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि शाहजहांपुर शहर के टीआई द्वारा शहर में जमकर अवैध वसूली की जा रही है।
टीआई पुवायां निगोही व मोहम्दी रोड पर चल रही मैजिक टैम्पो और जीप आदि प्रति गाड़ी से 1200 से 1500 रुपए प्रति माह की वसूली करते हैं। इसके अलावा टीआई के गुर्गों द्वारा बरेली मोड़ से दिल्ली सवारियां ले जाने वाली ईको गाड़िओं से भी 1500 रुपए प्रति माह वसूली की जा रही है। महीना न देने पर रोजाना चलान करने की धमकी दी जाती है। कहा गया कि गोल्डी बस सर्विस द्वारा भी टीआई को महीना नहीं दिया जाता है।
जिस कारण 12 नवम्बर की शाम को गोल्डी बस सर्विस की बस का 7000 रुपए का चालान कर दिया गया।इस मौके पर प्रदेश महामंत्री सतीश सर्राफ और जिला महामंत्री वीपी सिंह गोल्डी के साथ देवेश गुप्ता विनोद कुमार रंजीत सिंह बाकू कपूर कुश सचदेवा हन्नी गुलाटी समर सिंह रमेश कपिल गुप्ता अंकुर गांधी सलमान विजय कुमार बृजेश सक्सेना अमन दुबे आदि मौजूद थे।
Comments are closed.