पूरे दम खम के साथ निकाय चुनाव लड़ेगी कांग्रेस पार्टी,पी एल पुनिया

राष्ट्रिय जजमेंट न्यूज़

संवाददाता

बाराबंकी नगर निकाय चुनाव कांग्रेस पार्टी पूरी मजबूती के साथ लडेगी, कार्यकर्ताओ की मेहनत व मजबूत संगठन के बल पर निकाय चुनाव में पार्टी विजय का परचम लहरायेगी। जनपद की सभी 13 नगर पंचयतो तथा एक नगर परिषद् के चुनाव में पार्टी ने अपनी चुनावी रणनीति तय कर ली है आरक्षण की स्थिति साफ होते ही प्रत्याशियो की घोषणा कर दी जायेगी।

उक्त उद्गार पूर्व सांसद छत्तीसगढ के प्रभारी डा0 पी0एल0 पुनिया ने आज अपने ओबरी आवास पर आयेजित स्थानीय निकाय चुनाव सम्बन्धी आवश्यक बैठक में व्यक्त किये। जिसकी अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मो0 मोहसिन तथा संचालन कांग्रेस महासचिव रामहरख रावत ने किया।

विशिष्ट अतिथि के रूप में कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के मध्य जोन के अध्यक्ष तनुज पुनिया भी मौजूद थे।
मध्य जोन के कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष तनुज पुनिया ने कहा कि निकाय चुनाव में पार्टी का हर कार्यकर्ता अपनी प्रतिष्ठा मान कर लडेगा कही भी कोई कोर कसर पार्टी नही छोडेगी। हमारी पूरी कोशिश होगी कि नगर निकाय चुनाव में प्रत्येक वार्ड में कांग्रेस का प्रत्याशी लडे और हर मतदाता के दरवाजे पर दस्तक देकर वोट मांगे कि हम देश में नफरत नही फेैलाते हमारे नेता राहुल गांधी भारत जोडो यात्रा पर निकलकर भाई से भाई को जोडने का संदेश दे रहे है।

नगर की खुशहाली विकास के लिये कांग्रेस पार्टी को वोट दे विकास की दस्तक आपके दरवाजे पर होगी।कांगेस अध्यक्ष मो0 मोहसिन ने जनपद के कोने कोने से आये कांग्रेसजनो का अभार व्यक्त करते हुये कहा कि नगरीय निकाय चुनाव में हम सीधे सीधे लगभग चार लाख मतदाताओ से सम्पर्क करके कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील करने जा रहे है जनपद की 13 नगर पंचायतो में 172 वार्डो में प्रत्येक वार्ड पर कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव लडेगा। जनपद की एक नगर पालिका परिषद नवाबगंज में भी सभी 29 वार्डो में कांग्रेस प्रतयाशी मजबूत संगठन के सहारे चुनाव में होगा। प्रत्येक नगर पंचायत में पूरी मजबूती से चुनाव हो इसकी देखरेख के लिये संचालन समिति का गठन होगा और एक संचालन समिति वरिष्ठ कांग्रेसजनो की बनेगी जो सम्पूर्ण जनपद के नगरीय चुनाव पर पैनी नजर रखकर चुनाव का संचालन करेगी।
बैठक मे मुख्य रूप से युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ज्ञानेश शुक्ला, नगर अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा फोटोवाला, प्रवक्ता सरजू शर्मा, प्रदेश कमेटी के सदस्य अकील अंसारी, रामहरख रावत, इरफान कुरैशी, वीरन्द्र प्रताप यादव, के0सी0 श्रीवास्तव, सिकन्दर अब्बास रिजवी, सभासद फैसल, ओम प्रकाश वर्मा, अब्दुल रहमान लल्लू, अतीक अहमद सद्दन, इजहार सिद्दीकी, दीपक सिंह रैकवार, मो0 अकरम, अफाक रसूल, नेकचन्द्र त्रिपाठी, शब्बर रिजवी, अम्बरीश रावत, सियाराम यादव, फरीद अहमद, देशराज सिंह, सूरज दीक्षित, प्रदीप मौर्या, नफीस अहमद, नसीर खां, मुईनुद््दीन अंसारी, मो0 हसन, सोनम वैश्य, मीरा गौतम, अजीत वर्मा, अरविन्द वर्मा, महेन्द्र पाल वर्मा, रमेश कश्यप, संजीव मिश्रा, रंजीत रावत, जगमोहन रावत सहित सैकडो की संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More