ऑवला बरेली:संग्रामपुर के सुनील कुमार सिंह गल्ला व्यापारी हैं।संग्रामपुर की बाजार में ही उनकी दुकान है।14 नबम्बर की रात्रि में उनकी बोलेरो पिकअप गाड़ी दुकान पर खड़ी थी।रात्रि में किसी समय उनकी बोलेरो पिकअप को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए।उन्होंने काफी देर गाडी को तलाश किया लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया।गल्ला व्यापारी सुनील सिंह चौहान ने सिरौली पुलिस को तहरीर देकर पिकअप बरामद करने की मांग की है।आपको अवगत करा दे कि सिरौली थाना क्षेत्र के हरदासपुर हल्के में चोरों का आतंक है इस क्षेत्र से कई मोटरसाइकिल व पशु चोरी हो चुके हैं।अब संग्रामपुर मेन रोड़ से चारपहिया गाड़ी चोरी कर सिरौली पुलिस को चोरों ने खुली चुनौती दी है।
Comments are closed.