लखनऊ:सरोजनीनगर क्षेत्र के लगभग पंद्रह विद्यालयों को पांच झूले का सेट देकर बच्चों के चेहरों में बेशकीमती मुस्कान लाने का काम किया विधायक राजेश्वर सिंह ने किया।सरोजनी नगर के लगभग पचपन विद्यालयों में झूले लगने का काम तेजी से चल रहा है इनमें से पंद्रह विद्यालयों में बाल दिवस का तोहफा बच्चों को मिल भी गया। बाल दिवस के उपलक्ष में घोषित सभी पचपन स्कूलों में झूले लगने का क्रम एक-दो दिन में पूर्ण हो जाएगा।
ब्लॉक सरोजनी नगर उत्तर प्रदेश का अनोखा ब्लॉक बनने जा रहा है जहां बेसिक शिक्षा परिषद के लगभग सभी स्कूलों का कायाकल्प करते हुए तथा बच्चों होगा नोदशा का ध्यान रखते हुए झूले लगने की प्रक्रिया विधायक सरोजनी नगर की बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए उनके मन की खुशी को देखते हुए किया जा रहा है। निश्चित रूप से बच्चे झूले पाकर बहुत खुश हुए, कई बच्चों ने अपने जीवन में झूले देखे नहीं और कई ने सिर्फ मेले में ही झूले देखें उनके लिए स्कूल में झूलों का मिलना बहुत ही हर्ष का विषय बना।
निश्चित रूप से सकारात्मक विचार से किया गया यह प्रयास निश्चित रूप से एक बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है जिसके अंतर्गत सरोजनी नगर के लगभग ग्रामीण और नगर क्षेत्र के मिलाकर ढाई सौ विद्यालयों के बाइस हज़ार से ज्यादा बच्चों को पांच झूलों के सेट के रूप में बेहतरीन तोहफा दिया जा रहा है। सभी स्कूलों तक झूले पहुंचाने का शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने का तथा बच्चों के भविष्य के स्वर्णिम द्वार खोलने का बेहतरीन और सराहनीय प्रयास भविष्य में सिद्ध होगा।
Comments are closed.