लखनऊ :उपचुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने भी तीनों सीटों से उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया। भगवा पार्टी ने रामपुर में आजम खान के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले आकाश सक्सेना को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं, मैनपुरी से डिंपल यादव के खिलाफ शिवपाल यादव के करीबी कहे जाने वाले रघुराज शाक्य को मैदान में उतारा है। खतौली से विक्रम सैनी की पत्नी राजकुमारी सैनी को बीजेपी ने टिकट दिया है।
बता दें कि समाजवादी पार्टी ने अभी दो ही सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं। मैनपुरी से जहां डिंपल यादव को उतारा गया है। वहीं खतौली से आरएलडी के मदन भैया पर दांव लगाया है। रामपुर से अभी प्रत्याशी के नाम का ऐलान होना बाकी है बता दें कि उत्तर प्रदेश की दो विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट पर बीते दिनों चुनाव आयोग ने इलेक्शन का ऐलान किया था।
इन तीन सीटों में मैनपुरी लोकसभा सीट भी शामिल है, जो हाल ही में सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई थी। इस सीट पर सपा ने अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को मैदान में उतारा है। वहीं डिंपल के खिलाफ बीजेपी ने रघुराज शाक्य पर दांव लगाया है। रघुराज सपा के पूर्व नेता और प्रसपा के संस्थापक शिवपाल यादव के करीबी माने जाते हैं। साल 2022 के यूपी चुनाव से पहले ही उन्होंने बीजेपी जॉइन कर लिया था।
Comments are closed.