लखनऊ :सोमवार को आ रही यात्रियों से भरी निजी बस का पहिया मलिहाबाद इलाके के नजरनगर गांव के पास हाईवे के गड्ढे में चला गया। इसके बाद बस डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। हादसे में 12 यात्री घायल हो गए। पुलिस ने सभी को सीएचसी भेजा, जहां एक महिला की हालत गंभीर देख ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस चालक व परिचालक को तलाश रही है।
हादसे मेें कई चोटिल हो गए और चीखपुकार मचा गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल भेजा, जबकि ज्यादा चोटिल यात्रियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। दुबग्गा के महपतमऊ निवासी मुशीर अहमद तथा मलिहाबाद के मताई खेड़ा निवासी विमला, ज्योति व सविता थे। समीना बानो को ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है।, जबकि अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
Comments are closed.