झाँसी:बबीना थाने में की गई शिकायत में युवती ने बताया कि वह बुधवार को खरीदारी करने के लिए अपने गांव से बबीना जा रही थी। गांव से कुछ दूर उसे उसके दूर के रिश्ते के जीजा के पिता मिले। तभी बाइक पर सवार एक गांव निवासी युवक राजेंद्र वहां आ गया।इस पर वह राजेंद्र की बाइक पर बैठ गई। राजेंद्र तेज रफ्तार से बाइक चलाते हुए उसे बाजार ले जाने की जगह जंगल की ओर ले गया। इससे युवती घबरा गई। उसने रास्ते में हाथ हिलाकर कुछ लोगों से मदद भी मांगी, परंतु कोई उसकी परेशानी समझ नहीं पाया।जंगल में रेल की पटरी के किनारे राजेंद्र ने युवती से दुष्कर्म किया।
इसके बाद युवती को धमकाकर पांच हजार रुपये और गले में पड़ी सोने की चेन भी छीन ली। घटना के बाद युवती ने परिजनों को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंच गए। लेकिन, तब तक राजेंद्र फरार हो चुका था।गुरुवार को युवती व उसके परिजनों ने ग्राम प्रधान के साथ जाकर मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
Comments are closed.