औरैया:कंचौसी कैनाल रोड सहार ब्लाक की नौगावां ग्राम पंचायत के मजरा पूर्वा महिपाल कंचौसी अनुसूचित जाति के किनारे खाली जगह में 22 साल पहले उस समय प्रदेश सरकार के मुखिया स्वर्गीय पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव द्वारा 33 केवी का बिजली घर बनाने के लिए औरैया जिला मुख्यालय पर सार्वजनिक कार्यक्रम में अनावरण कर इस जगह पत्थर का शिलान्यास किया गया था।
लेकिन बाद में जगह कम होने के कारण यह बिजली घर 2 किलोमीटर दूर कंचौसी गाँव ब्लाक भाग्यनगर सदर तहसील के गांव कंचौसी में सरकारी भूमि पर बना कर चालू कर दिया गया था। लेकिन पत्थर को पुरानी जगह से आज तक नही हटाया गया। उसी सरकारी खाली भूमि पर पत्थर सहित गांव के पप्पू पुत्र बाबूराम ने चारों तरफ दीवार खड़ी कर छप्पर टीन डालकर पिछले कई महीनों से रहना शुरू कर दिया।
लेकिन आज तक बिजली विभाग के साथ-साथ किसी तहसील व ब्लाक के अधिकारी कर्मचारी को पत्थर के आस पास हो रहे अवैध कब्जे को रोकने की जरूरत नही समझी है।जहाँ और भी अवैध कब्जे किये जा रहे है। इस संबंध में बिजली केंद्र कंचौसी गाँव के अपर अभियंता दीपक राम इस संबंध में कुछ बता पाने में असमर्थ है।
Comments are closed.