मिर्ज़ापुर :विंध्याचल सीएचसी के बगल में बुधवार रात 10 बजे कुएं में गिरने से दो दोस्तों की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। क्षेत्र के बंगाली चौराहा निवासी मिथुन (20) पुत्र दुर्गा प्रसाद का घर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बगल में है। रात करीब 10 बजे वे अपने दोस्त जितेंद्र (20) पुत्र गुलाब चंद निवासी घमहापुर नई बस्ती के साथ कुएं के पास बैठे हुए थे।इस दौरान पैर फिसलने से मिथुन कुएं में गिर गया।
उसे बचाने के लिए जितेंद्र भी कूद में कूद गए। उनके कुएं में गिरने की सूचना मिलने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को बुलाया और उसकी मदद से दोनों को बाहर निकाला। उन्हें उपचार के लिए सीएचसी ले जाया गया।वहां डॉक्टर ने मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया। वहां पहुंचने पर डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
Comments are closed.