बीसलपुर:- बिलसंडा थाना क्षेत्र के गांव मरौरी खास में करंट लगने से एक आवारा सांड की मौत का आरोप राष्ट्रीय योगी सेना के जिला अध्यक्ष सुमित शर्मा ने दी गई तहरीर में बताया है कि मरौरी खास के रहने वाले तरसेम सिंह पुत्र सुरता सिंह ने अपने खेत ने हरे चारे को बचाने के लिए खेत के चारों तरफ तार लगा रखा था। उसी में रात्रि में बिजली का करंट छोड़ दिया। जिससे नंदी महाराज की मौत हो गई। वहीं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भी एक लिखित तहरीर थाने में दी है और सिख फार्मर के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
मौके पर बजरंग दल के कार्यकर्ता महाराष्ट्रीय योगी सेना के कार्यकर्ता भी पहुंचे थे। नंदी महाराज की मौत से सभी आक्रोशित भी थे। पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया सांड की मौत की सूचना प्राप्त हुई थी पूरी टीम मौके पर गई थी। जिसका पोस्टमार्टम कर दिया गया है और सब को दफना दिया गया है। जिसकी रिपोर्ट भेज दी जाएगी। थाना प्रभारी अंचल कुमार ने बताया मैं अभी कोर्ट में हूं हिंदू संगठनों के लगातार फोन आ रहे हैं।थाने पहुंचकर तहरीर प्राप्त कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.