कानपुर :बिठूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाइक सवार युवक को डीसीएम ने टक्कर मार दी हादसे में युवक को गंभीर चोटे आई घटना देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी और वहां पर मौजूद एक युवक ने नजदीकी हॉस्पिटल में उसको भर्ती कराया जानकारी मिलने पर बिठूर थाने का फोर्स घटनास्थल पर पहुंचा और डीसीएम को लेकर थाने वापस आ गया शिवराजपुर के जौहनपुरवा निवासी युवक दूघ बेचने का काम करता है परिवार में मां ज्ञानवती पत्नी प्रीति वह एक बेटी खुशी और एक बेटा लकी है
परिजनों ने बताया कि सोमवार की सुबह बाइक से दुखी के लिए वह घर से निकला था दोपहर घर लौटते समय नारामऊ के पास तेज रफ्तार डीसीएम बाइक सवार को युवक को टक्कर मार दी राहगीरों ने घटना को देखा 112 नंबर डायल करके पुलिस को सूचना दी डीसीएम चालक वाहन को छोड़ मौका देखते ही भाग गया घायल युवक को एक व्यक्ति ने अपने वाहन पर ले जाकर सिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया पुलिस ने उसकी जानकारी परिजनों को दी बिठूर थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर को लेकर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी
Comments are closed.