बीसलपुर:- बिहारीपुर हीरा से बीसलपुर बाइक द्वारा जाते समय हुई वुलेरो से टक्कर में घायल युवक ने इलाज के दौरान दम तोड दिया था। पुलिस ने वुलेरो को अपने कब्जे में लेकर अज्ञात चालक के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है।दियोरिया कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिहारीपुर हीरा निवासी हरिशंकर कश्यप 26 वर्ष अपनी बाइक यूपी 26 एम 0699 से 28 अक्टूबर को शाम के समय बीसलपुर की तरफ जा रहा था। हरिशंकर जैसे ही अपने गांव से मात्र एक किलोमीटर मानपुर की तरफ पहुंचा कि सामने से तीव्र गति से आ रही वुलेरो गाडी ने वाइक सवार के जबरदस्त टक्कर मार कर घायल कर दिया था।
घटना की सूचना पर तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंच गये तथा वुलेरो को चारों तरफ से घेर लिया और पुलिस को सूचना दी। उक्त सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रामसेवक पुलिस फोर्स के साथ मौके पर जाकर घायल जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती करा दिया था तथा वुलेरो को अपने कब्जे में ले लिया था। इधर इलाज के दौरान घायल युवक ने दम तोड दिया था। घटना के वावत मृतक की पत्नी रजनी की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
Comments are closed.