शाहनगर : थाना शाहनगर क्षेत्र के आमा गांव के बाहर हार मे शनिवार को पेड़ मे लटकी 19वर्षीय बालिका की लाश मिलने से क्षेत्र मे सनसनी फैल गयी थाना शाहनगर से मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्मी यादव पिता दुखी लाल यादव उम्र 19वर्ष निवासी आमा जो शुक्रवार की सुबह 8बजे से गायब थी परिजनों ने जाना की खेत गयी होगी धान की कटाई करने जब देर रात तक घर नहीं आयी तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी शनिवार की सुबह लाश पेड़ पर लटकी पाई गयी परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप- परिजनों ने बताया की म्रतिका की मां गूंगी है एवं पिता विकलांग है
अंदेशा लगाया जा रहा है की किसी ने ब्लात्कार कर मार दिया है और लाश लटका दी है ।पेङ पर लटका मिला आलपीन और माला -परिजनों ने बताया की जहा लाश लटकी तो वहा गले मे लटका आलमन एवं माला पेड़ की खूँटी पर था पन्ना जिले से पहुंची मेङीकल आफिसर ङाक्टर मानसी मानकर एवं शाहनगर बी एम ओ सर्वेश लोधी ने म्रतिका का पी एम किया मामला पंजीबद् कर विवेचना मे लिया गया है पुलिस जांच मे जुटी है अभी कुछ कह पाना संभव नही है ।
Comments are closed.