हरदोई :जिले के मल्लावां थाना क्षेत्र में डीजल लेने जा रहे बाइक सवारों को राघौपुर रोड पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे बाइक चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।कोतवाली क्षेत्र के गांव हरैया साहिमपुर के मजरा निवासी मढ़िया निवासी हेमकुमार उर्फ जेपिन (30) पुत्र दयाराम खेती बाड़ी करते है। गुरुवार की रात करीब नौ बजे अपने भतीजे हिमांशु पाल (17) पुत्र छोटक्के के साथ बाइक से डीजल लेने मल्लावां जा रहे थे।
हेलमेट न लगाए होने के कारण बाइक चला रहे हेमकुमार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, बाइक सवार भतीजा हिमांशु गंभीर रूप से घायल हो गया।हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को जानकारी देकर घायल हिमांशु को सीएचसी पर भर्ती कराया। जहां पर उसकी हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक डॉ. दिव्यांशु चंद्रा ने उसको जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। हादसे की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हरदोई भेजा। बता दें कि मृतक के दो बच्चे है। कोतवाल डीपी सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
Comments are closed.