आगरा :जिले में लंपी वायरस का प्रकोप थम नहीं रहा है। इसकी चपेट में आकर गोवंश मर रहे हैं। समाजसेवी संगठन टीम लीफ ने दावा किया है कि शमशाबाद क्षेत्र में बीते 10 दिनों में लंपी वायरस से 50 से अधिक गोवंशों की मौत हो चुकी है। आरोप है कि बड़ी संख्या में गोवंशों की मौत के बाद पशु चिकित्सा अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं। वायरस की रोकथाम के लिए विभाग ठोस कदम नहीं उठा रहा।जिले के अन्य इलाकों में भी गोवंश दम तोड़ रहे हैं। जबकि नगर निगम और पशु पालन विभाग दोनों गोवंश संरक्षण के लिए जिम्मेदार हैं।
जिले में 2.83 लाख गोवंश हैं। तीन हजार से अधिक लंपी वायरस की चपेट में आ चुके हैं। शहर में 10 हजार से अधिक गोवंश शहर की गलियों से लेकर सड़कों तक छुट्टा घूम रहे हैं। इनमें कई गोवंश लंपी वायरस से संक्रमित हैं। टीम लीफ का आरोप है कि पशुपालन विभाग की ओर से गोवंश को लंपी वायरस से बचाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा, जिससे गोवंश दम तोड़ रहे हैं।
Comments are closed.