हरदोई :अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी को मास टीम हरदोई ने जिलाध्यक्ष नफीस अहमद के नेतृत्व में सुमैरा व टीम सदस्यों द्वारा अल्पसंख्यक कल्याण विभागके राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी को जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री रोहित सिंह की उपस्तिथि में माननीय राज्य मंत्री अल्पसंख्यक कल्याण विभाग श्री दानिश अंसारी को 5 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया। जिसमे संगठन ने सीधी मांग की है कि,, 1562 को तत्काल बजट दिला कर भुगतान कराया जाए।
नियमावली में मदरसो में आधुनिक शिक्षको को सम्मिलित कर सम्पूर्ण सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। योजना का नवीनीकरण कर तत्काल 2017 से बकाया अभी तक केंद्रांश भुगतान कराते हुए प्रतिमाह भुगतान की व्यवस्था कराई जाए। माननीय मंत्री जी ने जल्द से जल्द समस्याओं का निराकरण कराने की बात कही। राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि जल्द से जल्द सरकार को अवगत करा कर आम जनमानस की ऐसी समस्याओं को जल्द से जल्द हल कराया जाएगा।
Comments are closed.