लखनऊ: आज से सड़क पर खड़े वाहनों को पुलिस करेगी जब्त, वसूलेगी जुर्माना

0
लखनऊ। पुलिस की कार्रवाई से अगर बचना है और जुर्माना नहीं भरना है तो फिर सड़क पर खड़े अपने वाहनों को हटा लें।
ऐसा न करने पर बुधवार शाम पांच बजे के बाद सड़क पर खड़े होने वाले किसी भी वाहन को सीज कर दिया जाएगा। साथ ही जुर्माना भी भरना पड़ेगा।
जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा के मुताबिक शहर की सड़कों पर यातायात सुचारु रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। डीएम ने सभी एडीएम, एएसपी और अपर नगर आयुक्त को अपने निर्देशन में अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।
डीएम ने शहर में लावारिस वाहनों के अलावा प्राइवेट बसों, लोडर और कार बाजार संचालकों को चेतावनी दी है कि सड़कों पर किसी तरह के अतिक्रमण से बाज आएं।
रात में होगी सड़कों की सफाई
डीएम ने कहा कि सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए पायलट प्रोजेक्ट के तहत कुछ सड़कों पर रात में सफाई कराई जाएगी। नगर निगम से कल तक प्रमुख सड़कें चिह्नित करने के लिए कहा गया है। वहीं, रात को कूड़ा उठान भी होगा। प्रयोग अगर सफल रहा तो आगे इसे जारी रखा जाएगा।
बाजारों में भी होगी सख्ती
डीएम ने कहा कि बाजारों में कारोबारियों को भी जागरूक किया जाएगा। दुकानदारों को रात में ही सारा कूड़ा बाहर करने के लिए कहा जाएगा ताकि रात में ही इसे उठाया जाए सके।
रोजाना लेंगे रिपोर्ट
डीएम ने अधिकारियों को रोजाना एक सड़क की रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। अधिकारी सुबह और शाम सड़कों का निरीक्षण करेंगे।
यह भी पढ़ें: बहराइच: इंटरनेशनल गोल्फर ज्योति रंधावा कतर्निया अभयारण्य में शिकार करते हुए गिरफ्तार
ज्वाइंट टीम यह सुनिश्चित करेगी कि सड़क पर यातायात संचालन और सफाई व्यवस्था में किसी तरह की दिक्कत न हो। टीम प्रतिदिन डीएम को वाट्सअप गु्रप पर इसकी रिपोर्ट देगी।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More